¡Sorpréndeme!

1857 की क्रांति के नायक Shaheed Saadat Khan से देशभक्ति सीखें आज की पीढ़ी |History Of Freedom Fighter

2019-08-14 15 Dailymotion

आज़ादी की इस वर्षगांठ के मौके पर 'टैलेंटेड इंडिया न्यूज़' आपको सुनवाने जा रहा है कहानी आज़ादी के उन नायकों की जिनके बिना आज का यह सूरज अधूरा था। आज़ादी के ऐसे ही क्रांतिकारियों में से एक थे Shaheed Saadat Khan। 1857 की क्रांति के तमाम नायकों में वीर सआदत खान का नाम भी बेहद ही अदब के साथ लिया जाता है। मालवा के वीर शहीद सआदत खान ने फ़तेह मंसूर तोप से इंदौर रेसीडेंसी कोठी पर हमला किया था, जिसमें 70 अंग्रेज़ मारे गए थे। सुनिए, वीर शहीद सआदत खान की गौरव गाथा।